
जमानिया। वत्स गोत्रीय बावनों दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कपिल देव शर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। संगठन के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र नाथ राय ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
श्री राय ने स्वर्गीय कपिल देव शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र अनिमेष शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कहा कि कपिल देव शर्मा ने पत्रकारिता जगत में जो योगदान दिया है, वह हमेशा याद किया जाएगा। वे इस क्षेत्र की एक अनमोल धरोहर थे। श्रद्धांजलि सभा में महासभा के महासचिव दयाशंकर राय, उपाध्यक्ष कमलेश राय व यमुना राय, युवा महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष सत्येन्द्र राय, संतोष राय, रविन्द्र राय और मुकेश राय समेत कई सदस्य उपस्थित थे। सभी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और संगठन की ओर से हर मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराया।