धरने के दूसरे दिन मृतक समाजसेवी के पुत्र ने भरी हुंकार

धरने के दूसरे दिन मृतक समाजसेवी के पुत्र ने भरी हुंकार

जमानियां। तहसील के पास स्थित रामलीला मैदान के चबुतरे पर शनिवार को दूसरे दिन भी पिता के हत्‍यारों की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा। जिसमें विभिन्‍न पार्टी का सम‍र्थन भी धरना को मिल रहा है। धरना में जम कर सीओं जमानियां और पुलिस विभाग के खिलाफ नारे बाजी की गयी।

देवढी गांव के श्रीप्रकाश सिंह उर्फ मुन्‍ना दादा की गोली मार कर हत्‍या में फरार चल हत्‍यारों की गिरफ्तारी के लिए पुत्र वीर बहादुर सिंह ने नेतृत्‍व में चल रहे धरना प्रदर्शन को राजनैतिक दल सहित अन्‍य संगठनो का भी समर्थन मिलने लगा है। शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के जिलाध्‍यक्ष राज कुमार सिंह धरना स्‍थल पर पहुंचे और मंच के माध्‍यम से हुंकार भरी कि सीओ जमानियां सहित पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये। समाजसेवी मुन्‍ना दादा के पुत्र वीर बहादुर ने कहा कि उनके पिता के साथ सीओं के मधुर संबं‍ध थे और बीते दो माह से उनके द्वारा परिवार को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि सब्र का बांध टुट गया है और सीओं से कोई उम्‍मीद नहीं है। उनका तबादले के बाद जांच को आगे बढाने की मांग की। वही प्राचीन रामलीला समिति के अध्‍यक्ष जय प्रकाश गुप्‍ता ने कहा कि सीओ जमानियां द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है और दादा के हत्‍या की निष्‍पक्ष जांच हुई तो उनके पर भी गाज गिरनी तय है। कहा कि सीओं की संपत्ति की जांच भी जरूरी है। ग्राम प्रधान अभईपुर बबलू सिंह ने कहा कि पुलिस की कार्य शैली सवालों के घेरे में है और सीओं के करीबी की हत्‍या का खुलासा न होना उनके पर सवाल खड़ा कर रहा है। बसपा नेता गोपाल राय ने कहा कि सीओ जमानियां को जब तक यहां से हटाया नहीं जा‍ता और हत्‍यारों की गिरफ्तारी नही होती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर भाकपा माले जिला सचिव राम प्‍यारे राम, पूर्व प्रधान सैदाबाद शिवा श्‍ांकर, पूर्व प्रधान देवढी गजाधर पाल, ग्राम प्रधान तारनबांध महेन्‍द्र सिंह, धर्मचन्‍द्र खरवार, बब्‍बन सिंह, कामेश्‍वर सिंह, अखिलेश सिंह, रामचीज यादव, विनोद सिंह आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

जिलाध्‍यक्ष राज कुमार सिंह ने चेताया कि यदि मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो थाना घेराव के साथ चक्‍का जाम भी किया जा सकता है। परिवार के सब्र का इंतिहान न ले प्रशासन ।