बुधवार को 03 प्रत्याशियों के नामांकन के साथ प्रत्याशियों की संख्या हुई 14

बुधवार को 03 प्रत्याशियों के नामांकन के साथ प्रत्याशियों की संख्या हुई 14

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव नामांकन के दूसरे/अंतिम दिन कुल 03 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि महामंत्री पद हेतु मनीष कुमार सिंह पुत्र अशोक सिंह बी ए द्वितीय पुस्तकालय मंत्री पद हेतु रामजी वर्मा पुत्र पूर्णमासी वर्मा बी ए तृतीय वर्ष कला संकाय प्रतिनिधि पद हेतु दुर्गेश कुमार पुत्र स्व कुंज बिहारी ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। बुधवार को हुए इस नामांकन से अब कुल 14प्रत्याशी मैदान में हैं। पदवार आज भरे गए पर्चों में अध्यक्ष पद हेतु कुल 04 उपाध्यक्ष पद पर 03 महामंत्री पद पर 03 पुस्तकालय मंत्री 02 विज्ञान संकाय 01 कला संकाय प्रतिनिधि पड़ हेतु 01 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोंकी।
छात्र संघ चुनाव के मीडिया प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि कल नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।जांच के उपरांत वैध प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी।नामांकन पत्र दाखिल किए किसी भी प्रत्याशी को यदि अपना नामांकन वापस लेना है तो तो मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री चुनाव अधिकारी प्रथम डॉ अरुण कुमार एवं डॉ संजय कुमार सिंह चुनाव अधिकारी द्वितीय से संपर्क कर अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। चुनाव प्रक्रिया पर पूर्ण नजर रखे हुए क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने महाविद्यालय परिसर स्वयं उपस्थित रहकर सुरक्षा का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।डॉ सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार के निर्देशन में शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने में कोतवाली प्रभारी रवीन्द्र भूषण मौर्य व हमराही आरक्षियों सहित मुस्तैदी से शांतिपूर्ण नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराया। नामांकन अधिकारी डॉ ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील कुमार चौधरी एवं अखिलेश कुमार जायसवाल ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। व्यवस्था के संयोजन में मनोज कुमार सिंह, इंद्रभान सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल, कमलेश प्रसाद, संतोष कुमार शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।