गाजीपुर। थाना करण्डा पुलिस द्वारा बुद्धवार को 02 अदद नाजायज पिस्टल क्रमशः 9 MM व 32 बोर तथा 06 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में 08.06.2021 को करण्डा पुलिस द्वारा अमितेष मिश्रा पुत्र स्व0 धनन्जय मिश्रा नि0ग्रा0 ब्राह्मणपुरा थाना करण्डा द्वारा दिये गये सूचना के आधार पर घेराबन्दी कर सन्दिग्ध स्कार्पियो को चेक किया गया तो दौरान चेकिंग अभियुक्त बिट्टू यादव पुत्र जिउत यादव नि0ग्रा0 मानिकपुर कोटे थाना करण्डा के पास से 02 अदद नाजायज पिस्टल क्रमशः 9 MM व 32 बोर तथा 06 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। जिसके आधार पर मु0अ0स0 137/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करण्डा में अभियुक्त बिट्टू यादव पुत्र जिउत यादव नि0ग्रा0 मानिकपुर कोटे थाना करण्डा को गिरफ्तार किया गया। दौरान गिरफ्तारी सूचनाकर्ता अमितेष मिश्रा उपरोक्त को जान से मारने की धमकी देने पर वादी मुकदमा अमितेष मिश्रा के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 138/21 धारा 506 भा0द0वि0 थाना करण्डा मे पंजीकृत कर अभियुक्त को नियमानुसार जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय, का0 नागेन्द्र कुमार, का0 संजय पाल मौजूद रहे।