विधुत उपकेंद्र पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

विधुत उपकेंद्र पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

जमानियां। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) व अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वाधान में गुरुवार को नगर स्थित विधुत उपकेंद्र कार्यालय के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमें बिजली बिल संशोधन‚ बिना कनेक्शन बिल आने‚ मीटर लगाने आदि के साथ सरकार से गरीबों और मजदूरों को मुफ्त में बिजली देने की मांग की गय।

धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य मिठाई लाल बिंद ने कहा कि आज देश व प्रदेश में बिजली का निजीकरण कर सरकारी उपक्रम को बेचा जा रहा है। जिसके कारण बिजली महंगी होती जा रही है। गरीबों को  निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने वाली सौभाग्य योजना पूरी तरह जनता को ठगने वाला और फ्लॉप है। सरकार जनता से वादा खिलाफी कर रही है। इसलिए सरकार से मांग है कि गरीबों और मजदूरों को मुफ्त में बिजली दी जाय। जगबली राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस क्षेत्र में विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं को मनमाने ढंग से बिजली बिल दिया जा रहा है। बिल के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली की जा रही है। बिना कनेक्शन ही बिल भेज दिया जा रहा है‚ एक घर में दो बिल भेजा जा रहा है। कहा कि क्षेत्र के कई गांव में तार व पोल जर्जर हो गए है लेकिन विभाग इन्हें बदल नहीं रहा है। जिससे आये दिन हादसें हो रहे है और गरीबों की मौत हो रही है। इसे तत्काल बदला जाए। जिसके बाद लोगों ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्रक सौंपा गया। जिस पर उन्होंने जल्द समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बुच्ची लाल, राज नारायण कुशवाहा, महेंद्र राम, छोटे लाल, राजेश बिंद, राम नगीना पासी, हरिहर खरवार, सुदिस्ट शर्मा, सुकरा देवी आदि लोग रहे। अध्यक्षता बद्दु बिंद व संचालन लालू बिंद ने किया।