जमानियाँ (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के अलग- अलग ग्राम में रविवार की दोपहर हुई तेज बारिश व आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत व एक अधेड़ झुलस गया तथा दो भैस कालकलवित हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम रोहुणा निवासी बाबूलाल गोड़ (45) गाँव के सिवान में भैस चरा रहे थे। दोपहर में अचानक तेज बारिश सहित आसमान में बिजली कड़कने लगी। उसी दौरान करीब दो बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गये। सूचना मिलते ही परिजन नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आये जहाँ चिकित्सक ने मौत की पुष्टि की। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़े थे तथा उनके 6 बच्चे में पाँच लड़की एक लड़का था। मृतक की पत्नी बुधिया देवी तथा बच्चों के आँखों से ऑसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था। वही ग्राम रघुनाथपुर निवासी रामअवतार यादव (44) अपने रिहायसी झोपड़ी में बैठे हुए थे। दोपहर करीब तीन बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गये। आनन फानन में परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराये। जहाँ चिकित्सा के बाद हालत ठीक है, तथा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्राम डेहरिया निवासी रमेश यादव की खेत में चर रही दो भैस की मौके पर ही मौत हो गई।