मामूली विवाद में चली गोली,एक गम्भीर रूप से घायल

मामूली विवाद में चली गोली,एक गम्भीर रूप से घायल

जमानियॉं। सुहवल थाना क्षेत्र के ताडीघाट गाँव में मंगलवार की रात्रि दो पक्षों में पुरानी रंजीश को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा फायर कर दिया गया। जिससे बीरू यादव (22) गम्भीर रूप से घायल हो गये। गोली चलने से गॉव में हड़कम्प मच गया। परिजन घायल को आनन फानन में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहाँ चिकित्सकों ने गम्भीर स्थिति को देख वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहाँ इलाज चल रहा है।
मालूम हो कि बीते रात्रि करीब साढे नौ बजे ताडीघाट गाँव के कुछ युवक गाँव के दूसरे मोहल्ले में अंडा खाने पहुंचे ,जहां पहले से ही मौजूद बीरू यादव उसके साथ लोगों से किसी बात को लेकर नोकंझोक होने लगी ,लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही मारपीट शुरू हो गई ,इसी बीच किसी ने गोली चला दिया जिससे बीरू यादव गम्भीर रुप से घायल होकर तड़फड़ाने लगे। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग खडे हुए।घटना के बाद वहाँ भगदड मच गया। वहीं‌ सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ,सीओ जमानियां हितेन्द्र कृष्ण ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजधारी चौरसिया मय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस के अनुसार गोली से घायल युवक कर उपर पिछले करीब डेढ वर्ष पूर्व सुहवल थाने में ही हत्या के प्रयास ,गुंडा सहित अन्य मुकदमें पंजीकृत है। इस संम्बंध में सीओ जमानियां हितेन्द्र कृष्ण ने बताया कि ट्रामा सेंटर में सीटी स्कैन में सर में गोली फसनें की बात सामने आई है। पिडित परिजनों के तरफ से अभी कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है।गावं में पूरी तरह से शान्ति बनी हुई। घटना की जॉच की जा रही है।