चल रहा है महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा एवं जन सुनवाई

चल रहा है महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा एवं जन सुनवाई

गाजीपुर। सदस्य सचिव, उ०प्र० राज्य महिला आयोग, द्वारा अवगत कराया गया है कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउस में सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद के महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा / महिला जन सुनवाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

उक्त के क्रम में माह जनवरी के प्रथम बुद्धवार दिनांक 05.01.2022 को महिला जनसुनवाई आयोजित की जानी है। यह बैठक लोक निर्माण विभाग गाजीपुर के निरीक्षण गृह सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। इस जनपद में महिला जनसुनवाई दिवस में प्रतिभाग करने के लिए श्रीमती शशि मौर्या, मा० सदस्य, उ०प्र० राज्य महिला आयोग को नामित किया गया है। उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त दिवस पर मिशन – शक्ति फेज -3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर का आयोजन कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी के पत्र दिनांक 03.01.2022 द्वारा अवगत कराया गया है कि श्रीमती शशि मौर्या, मा० सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग से दूरभाष पर हुई वार्ता के अनुसार उक्त महिला जनसुनवाई दिनांक 06.01.2022 को आयोजित होगी। अतः अनुरोध है कि मा० सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग श्रीमती शशि मौर्या जी के जनपद में आगमन से प्रस्थान तक यातायात सुरक्षा , स्कोर्ट एवं अन्य समस्त आवश्यक प्रबन्ध शासन से प्राप्त अद्यतन निर्देशों के अनुरूप अपने स्तर से सुनिश्चित मा० सदस्य महोदया के स्वागत एवं विदाई हेतु एक राजपत्रित पुलिस अधिकारी को नामित करने का कष्ट करें तथा पत्र में उल्लिखित बिन्दुओं के सम्बन्ध में सम्पूर्ण कार्यवाही / विवरण के साथ बैठक में सम्मिलित होने हेतु अपने अधीनस्थ नामित नोडल अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करने का कष्ट करें।