प्रेस वार्ता कर किया निजीकरण का विरोध– गिनाई खामियां

प्रेस वार्ता कर किया निजीकरण का विरोध– गिनाई खामियां

ग़ाज़ीपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में जनपद के राही पर्यटन आवास गृह में प्रेस वार्ता किया गया। जिसमें निजीकरण के विरोध में प्रमुख वक्ताओं ने अपनी बात मीडियाकर्मियों के सामने रखी।

जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि निजीकरण होने से पावर कारपोरेशन में कंपनी मनमानी बिल आम उपभोक्ताओं से वसूल करेगी एव आये दिन मानसिक रूप एव आर्थिक रूप से शोषण आम उपभोक्ता की करेगी जो न्याय हित में नही है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि मीडिया कर्मियों के माध्यम से हम लोग अपनी मांगों को सरकार तक पहुचाने के लिए अपील किये तथा साथ ही साथ सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से निजीकरण के विरोध में सड़क पर उतरने की अपील किया। जूनियर इंजीनियर संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष शत्रुघ्न यादव ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों से वर्ष 2000 में जो घाटा 77 करोड़ था वह वर्ष 2020 में घाटा बढ़कर 93 हज़ार करोड़ से अधिक हो गया है उन्होंने सरकार से मांग किया कि एक वर्ष के लिए सरकार संघर्ष समिति विजली विभाग को अपने तरीके से चलाने का मौका दे तो हम राजस्व बढ़ाने के साथ साथ लाइन लास को घटाने का कार्य करेगी। सह संयोजक ई0 शिवम राय ने बताया कि अभी किसानों,गरीबी रेखा के नीचे और 500 यूनिट्स प्रति माह बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को पावर कारपोरेशन घाटा उठाकर बिजली देता है जिसके चलते इन ऊभोक्ताओ को लागत से कम मूल्य पर बिजली मिल रही है। अब निजीकरण के बाद स्वाभाविक तौर पर इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी होगी। निजीकरण और फ्रेंचाइजी के जरिये निजी छेत्र को विद्युत वितरण सौपने का प्रयोग उत्तर प्रदेश के लिए नया नही है, यह ग्रेटर नोएडा और आगरा में पूरी तरह विफल रहा है। सभा मे मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता मनीष कुमार, महेंद्र मिश्रा, आदित्य पांडेय, आशीष चौहान,सहायक अभियंता विजय यादव, शत्रुघ्न यादव, अमित कुमार, मिठाईलाल, सत्यनारायण चौरसिया, अवर अभियंता संतोष मौर्य, इंद्रजीत पटेल, अविनास सिंह, पंकज जायसवाल, रोहित कुमार, तपस कुमार, वीरबहादुर लाल, नीरज सोनी, मिथिलेश यादव,प्रमोद यादव,विनोद राम, प्रभाकर पांडेय, सुधीर सिंह, विजयशंकर राय, गुप्तेश्वर राम, रविन्द्र यादव, सुरेश सिंह,अनुराग सिंह, अजय विश्वकर्मा, प्रवीण सिंह,भानु कुशवाहा, विंध्याचल यादव,पीताम्बर कुशवाह,अरविन्द कुशवाहा, संतोष कश्यप,गुप्तेश्वर राम, अखिलेश, अरविंद कुशवाहा, तेजस्व राजराकेश त्यागी, वीरेंद्र पासवान, सलीम अंसारी, संदीप कुमार, अनमोल मिश्रा, अमित सिंह, अश्वनी सिंह,प्रवीण पांडेय, वीरेन्द्र मौर्या, महेश त्रिपाठी, अजय विश्वकर्मा, प्रवीण सिंह,विनय तिवारी, दीपक गुप्ता, मीटर रीडर बरुन राय, आशीष, सुनील, सल्लू,आज़ाद आदि लोग उपस्थित रहे।