हमारा समाज सरकार का तोड़ेगा घमंड-देवेंद्र निषाद

हमारा समाज सरकार का तोड़ेगा घमंड-देवेंद्र निषाद

गाज़ीपुर। कांग्रेस के पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में निकली नदी अधिकार यात्रा सोमवार को जनपद में प्रवेश किया। यह यात्रा प्रयागराज के बसवार से शुरू हुई है। पटना गांव में निषाद समाज के लोगों ने जमकर उसका स्वागत किया। इस यात्रा ने अभी तक 330 किमी की दूरी तय कर ली है। इसे कांग्रेस के गरीब हिस्से में पहुंचने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। गाजीपुर से पहले यात्रा चंदौली में थी जहां से टांडा गांव के निषाद समाज के लोगों ने विदा किया। आगे की यात्रा की जहां तक बात है तो यह यात्रा गाजीपुर के बाद बलिया में प्रवेश करेगी।

इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि निषाद समाज के अधिकारों की लड़ाई के लिए कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई उसकी मंजिल तक पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका संकल्प लिया हुआ है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि यात्रा का मूल उद्देश्य निषाद समाज पर हो रहे पुलिसिया दमन का प्रतिकार करना तथा उनके कल्याण के लिए जो भी संभावनाएं हो सकती हैं उनको सामने लाना और उनको मुद्दा बनाना है।

देवेंद्र निषाद ने कहा कि भाजपा ने हमारे समाज की नाव तोड़ी है, हमारा समाज सरकार का घमंड तोड़ेगा। इसके साथ ही उनका कहना था कि नदियों के किनारे खेती करने का अधिकार निषाद समाज के लोगों को दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रयागराज में निषाद समाज की नावों और उनके ऊपर हुए हमलों की न्यायिक जांच की भी मांग की। उन्होंने कहा कि निषाद समाज को न्याय दिलाए बगैर कांग्रेस सांस नहीं लेगी। इस यात्रा में राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर जी प्रियंका दीदी जी के सलाहकार श्री संदीप सिंह जी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज यादव जी प्रदेश संगठन प्रभारी श्री अनिल यादव जी प्रदेश महासचिव श्री मकसूद खान जी प्रदेश सचिव एवं निषाद समाज की अगुवाई कर रहे देवेंद्र नेता जी प्रदेश सचिव श्री राहुल राजभर जी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कनिष्क पांडे , सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रमोद पांडे, पूर्व प्रदेश सचिव श्री रवि कांत राय , पीसीसी के सदस्य राघवेंद्र पाठक , जिला उपाध्यक्ष श्री चंद्रिका सिंह, लाल साहब यादव, माधव कृष्ण यादव ,श्री वर्चस्व पांडे, दिव्यांशु पांडे, राघवेंद्र राम, रामानुज पांडे ,बृजेश कुमार, विनोद कुमार सिंह ,मुकेश कुमार ,हामिद अंसारी, मुसाफिर बिंद, अरविंद, जितेंद्र बिंद ,कैलाशपति कुशवाहा, जावेद ,रमेश पाठक ,नंदलाल सिंह, राजू खान ,शमशेर अली, अभिषेक यादव ,आदि सैकड़ों की संख्या में गाजीपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारी यात्रा में चल रहे है ।