सक्षम अधिकारीयों के धरना स्थल पर नहीं पहुंचने से किसानों में आक्रोश

सक्षम अधिकारीयों के धरना स्थल पर नहीं पहुंचने से किसानों में आक्रोश

कंदवा(चन्दौली)। अदसड़ व चारी लिफ्ट कैनाल के निर्माण में हुई धांधली की जांच की मांग को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में किसानों का अदसड़ पम्प कैनाल पर चल रहा धरना रविवार को तीसरे दिन भी धरना जारी रहा।

तीसरे दिन भी किसी जिम्मेदार अधिकारी के धरना स्थल पर नहीं पहुंचने से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। चेताया कि जब तक चारी व अदसड़ लिफ्ट कैनाल के निर्माण में हुई धांधली की जांच कर दोषियों को दंडित नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा।
इस दौरान किसान नेता रतन सिंह ने कहा कि लिफ्ट कैनालों के निर्माण में हुई अनियमितता का दंश किसानों को भुगतना पड़ रहा है। कहा कि चारी व अदसड़ लिफ्ट कैनाल के निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है। जिससे टेल के किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान शेषनाथ यादव, अजीत सिंह, अम्बरीश सिंह, दिनेश बिंद, अंजनी सिंह, सन्तोष कुमार, अखिलेश कुमार आदि रहे। अध्यक्षता ज्ञानचन्द्र सिंह गुआ व संचालन अंजनी तिवारी ने किया।