![787 (2)](https://news.zamania.in/wp-content/uploads/2025/02/787-2.jpeg)
जमानिया। ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत पंचायत सहायकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन गुरुवार को एडीओ पंचायत को सौंपा। पंचायत सहायक समिति उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में सौंपे गए इस पत्रक में मानदेय वृद्धि, सेवा नियमावली, स्थानांतरण नीति एवं पदोन्नति में आरक्षण जैसी महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं।
अध्यक्ष पीयूष श्रीवास्तव ने पंचायत सहायकों का मानदेय बढ़ाने‚ अनुबंध प्रणाली समाप्त करने‚ महिला पंचायत सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू करने आदि से संबंधित मांगपत्र एडीओ पंचायत उमेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपा। इस दौरान उन्होंने श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में पंचायत सहायकों को मात्र ₹6000 प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है, जो कि उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए बेहद कम है। पंचायत सहायकों ने तर्क दिया कि एक मनरेगा मजदूर को भी ₹237 प्रतिदिन की मजदूरी प्राप्त होती है, जबकि पंचायत सहायक तकनीकी कार्यों का निष्पादन करने के बावजूद बेहद अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। वही उन्होंने पंचायत सहायकों ने ग्राम प्रधान और उनके बीच होने वाले अनुबंध को भी कार्य में बाधा का प्रमुख कारण बताया। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था उनके कार्य में अस्थिरता और अनिश्चितता पैदा कर रही है। पंचायत सहायकों ने राज्य सरकार से मांग की कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, जिससे वे ग्राम पंचायत सचिवालय का संचालन सुचारू रूप से कर सकें और जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचा सकें।
इस अवसर पर मनोज‚ शुभम शर्मा‚ सत्येन्द्र‚ मीना कुमारी‚ नीतू‚ रजनी‚ रीता‚ सविता‚ प्रिंस‚ चन्द्रकला‚ रामप्रवेश‚ निशा‚ शिवानी‚ अर्चना‚ वंदना‚ प्रितम‚ विनय अनुराधा‚ गितांजली‚ अर्चना‚ ऋतु‚ अनुराधा‚ प्रीति‚ सुषमा‚ राकेश‚ अरविन्द‚ रानी आदि दर्जनों पंचायत सहायक मौजूद रहे।