11 जनवरी से पटना कोटा स्पेशल ट्रेन का होगा ठहराव

11 जनवरी से पटना कोटा स्पेशल ट्रेन का होगा ठहराव

जमानियां। पूर्व मध्य रेल खंड के जमानियां रेलवे स्टेशन पर आगामी 11 जनवरी से पटना कोटा स्पेशल ट्रेन का होगा ठहराव।

पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जोन द्वारा बुद्धवार की शाम जारी पत्र के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक रेल विभाग ने लंबी दूरी के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगामी 11 जनवरी से पटना से वाराणसी, लखनऊ होते हुए कोटा जाने के लिए ट्रेन नं 03239 व कोटा से पटना के लिए ट्रेन नं 03240 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन केवल सोमवार व शुक्रवार को पटना से पूर्वान्ह 11बज कर 45 मिनट पर खुलेगी जो बक्सर होते हुए जमानियां स्टेशन पर दोपहर 2 बजे पहुंचेगी। वहीं डाउन में मंगलवार व शनिवार को कोटा स्टेशन से 12 जनवरी को शाम 6 बज कर 10 मिनट पर खुलेगी और वाराणसी होते हुए जमानियां स्टेशन पर शाम 4 बज कर 25 मिनट पर आयेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद बक्सर होते हुए पटना के लिए रवाना होगी। गौरतलब हो कि इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित है। इस पटना कोटा स्पेशल ट्रेन के ठहराव होने से रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।