त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

गहमर(गाजीपुर)। आगामी बसंत पंचमी के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए स्थानीय गांव के थाना परिसर में शुक्रवार की शाम पीस कमेटी के बैठक आहूत की गई जिसमें त्यौहार को सकुशल एवं सौहार्द्रपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में पूरे थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं बुद्धिजीवी लोगो ने एक स्वर से संकल्प लिया कि हम सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस का सहयोग करेंगे।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय ने कहा कि बसंत पंचमी विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की उपासना का पर्व है। इस दिन लोग विद्या की आराध्या माँ की स्थापना कर विद्या और बुद्धि मांगते हैं। सरकार की तरफ से निर्देशित किया गया है कि सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन चिन्हित तालाब में ही किया जाएगा। साथ ही पूरे क्षेत्र में कहीं भी डीजे नहीं बजेगा। अगर कोई भी इसका उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी करवायी की जाएगी।अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह का कार्य कर रहा है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
उक्त बैठक में प्रभारी निरीक्षक के साथ सभी उपनिरीक्षक एवं क्षेत्र के मनोज कुमार गुप्ता, संतोष लक्ष्मीकांत उपाध्याय, विनोद कुमार पांडे, विद्याशंकर उपाध्याय, हारुन खान, गणपत चौधरी, विजय कुमार गुप्ता, नारद उपाध्याय, शिव शंकर यादव, उपेंद्र पांडे, जनक सिंह, सुशील शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।