पुलिस कार्यवाही से क्षुब्ध लोगों ने पुलिस चौकी के सामने एन एच 97 किया जाम

पुलिस कार्यवाही से क्षुब्ध लोगों ने पुलिस चौकी के सामने एन एच 97 किया जाम

जमानियाँ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरुइन निवासी कृष्णा सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र राजनरायण सिंह को सोमवार की देर रात वाराणसी पुलिस स्थानीय पुलिस चौकी के सहयोग से घर से अचानक पकड़ कर हिरासत में ले लिया तथा अन्यत्र कही ले कर चली गयी तथा परिजनों को कोई जानकारी नही दी गयी।परिजन अनहोनी की आशंका से भयभीत रहे।

सुबह जब इस कार्यवाही का पता ग्रामीणों को चला तो ग्रामीण अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के साथ पुलिस चौकी पर पहुँचे।वहां पुलिसकर्मियों द्वारा संतोषजनक जबाब न मिलने से पुलिस चौकी के सामने एन एच 97 को पौने 12 बजे जाम कर दिया।सूचना मिलते ही करीब 15 मिनट के बाद क्षेत्राधिकारी कुलभूषण ओझा व कोतवाली प्रभारी दिलिप सिंह मौके पर पहुँचे।वार्ता के बाद जाम समाप्त हो गया। क्षेत्राधिकारी ने वाराणसी स्थित लंका थाने के कोतवाली प्रभारी से पूरे मामले की जानकारी ली तथा विट्टू के पिता से लंका थाना कोतवाली प्रभारी से वार्ता भी करायी।लंका थाना प्रभारी ने कहा कि जॉच चल रही है यदि ये निर्दोष होगे तो छोड़ दिया जायेगा।गौरतलब है कि पूर्व में हिन्दू पीजी कालेज के प्राचार्य देवेन्द्र सिंह से मोबाइल पर रंगदारी मांगी गयी थी।पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर विट्टू सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के साथ अमरेन्द्र सिंह , संजय सिंह , अमृश सिंह , राकेश सिंह , सुधीर सिंह , अजीत सिंह , प्रिंस सिंह , अभिषेक सिंह , पवन सिंह , राहुल सिंह , पंकज सिंह , विशाल गुप्ता , विशाल सिंह , प्रवीण सिंह , अभिमन्यु सिंह , सुनील सिंह , हिमांशु सिंह , मनजी सिंह , विनय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।