इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग

इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग

जमानिया। उत्तरप्रदेश के हाथरस में मनीषा के साथ किए गए जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी व तत्काल सजा व पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार की देर शाम करीब 6:30 बजे दर्जनों लोग सड़कों पर उतर आए और हाथ मे हैंडिल और स्लोगन लिखी तख्ती ले कर न्याय की गुहार लगाई।

मनीषा के लिए इंसाफ की मांग को लेकर कस्बे के हरपुर गैन स्थित परशुराम मन्दिर के पास गांव के युवा भारी संख्या में एकत्रित हुए। युवा नेता मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में लोगों ने एकत्रित होकर हाथो में कैंडिल और स्लोगन लिए तख्ती ले कर कैंडिल मार्च निकाला। जो तहसील मुख्यालय के पास स्थित रामलीला मैदान में जा कर समाप्त हुआ। इस दैरान मौजूद लोग हत्यारों को फांसी देने की मांग करते रहे। रामलीला मंच पर लोगो ने दो मिनट का मन रख मृतात्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि दी। युवा नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सरकार के संरक्षण और प्रशासन की लापरवाही की वजह से समाज में ऐसे दरिंदों का मनोबल बढ़ रहा है। विशाल यादव ने कहा कि यह दुखद घटना है और इस मामले में दोषी लोगो के विरुद्ध कानूनी करवाई की जाए । इस अवसर पर दीपक सिंह यादव, अनुप यादव, मनिष सिंह यादव, सोनु, रियाज, सतिष, परंवेज, शेरू, विरु, आदर्श, राकेश, शिवा सिंह आदि मौजूद रहे।