कोतवाल के आश्वासन पर माने विरोध कर रहे लोग

कोतवाल के आश्वासन पर माने विरोध कर रहे लोग

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के फूल्ली गांव स्थित नहर में शुक्रवार को शव मिलने के बाद शनिवार की सुबह जायसवाल समाज एवं अन्य क्षेत्रीय लोगों ने दुकाने बंद कर विरोध दर्ज कराया। विरोध कर रहे लोगों कि मांग है कि युवक की हत्या की गयी है। जिसका मुकदमा दर्ज किया जाए तथा पीडित परिवार को मुआवजा दिलाया जाय। ज्ञात हो कि स्टेशन बाजार निवासी मुन्ना जायसवाल का इकलौता पुत्र रवि जायसवाल (22) का शव शुक्रवार को फुल्ली गांव स्थित नहर में उतराया मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आयी और पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि गुरूवार की सुबह करीब 9 बजे रवि घर से निकला और फिर वापस घर नही लौटा। जिसके बाद से ही खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच शुक्रवार कि शाम लावारिस शव मिलने कि सूचना पर परिजन कोतवाली पहुंचे और रवि का शव देख कर विलाप करने लगे। जिसके बाद शनिवार की सुबह जायसवाल समाज सहित क्षेत्र के लाेग जायसवाल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृृृजेश जायसवाल व दिलदारनगर के चैयरमैन अभिनाश जायसवाल के नेतृत्व में लामबंद हो कर स्टेाशन बाजार कि दुकानों को युवक को न्याय दिलाने के लिए बंद हो गये और दुकाने बंद करने लगे। घटना की सूचना जैसे ही कोतवाल राजीव कुमार सिंह को हुई तो वे तत्काल दलबल के साथ स्टेशन बाजार पहुंच गये और बंद दुकानों को खोलवाया। वही विरोध कर रहे लोगों से जमानियां स्टेशन स्थित पुलिस चौकी पर वार्ता की। इस दौरान अभिनाश जायशवाल ने कहा कि युवक की हत्या की गयी है और युवक परिवार का इकलौता कमासुत व्यक्ति था। जिसको मुआवजा मिलनी चाहिए एवं अपराध के सापेक्ष मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए। जिस पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने आशवासन दिया कि पीएम कि रिर्पोट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। आप लोगों कि बातों को पुलिस एवं प्रशासन सुन रहा है बिना मतलब इस प्रकार का कार्य न करें। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े। जिस पर विरोध कर रहे लोगों ने एक सप्ताह का समय दिया और लौट गये। इस अवसर पर बृजेश जायसवाल‚ रमेश जायसवाल‚ पंकज निगम‚ शंकर शर्मा, आशिष जायसवाल‚ राकेश जायसवाल‚ भगवान प्रसाद‚ जुगनू जायसवाल‚ अभिषेक‚ प्रमोद आदि लोग मौजूद रहे।