जलजमाव से परेशान लोगों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

जलजमाव से परेशान लोगों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव में जलजमाव से परेशान लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,पंचायत मंत्री एवं जिलाधिकारी को एक हस्ताक्षर युक्त पत्रक भेज कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

पूर्व ग्राम प्रधान एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली कुशवाहा के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एक हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए गाव में जलजमाव एवं गंदे पानी के निकासी हेतु नाला का निर्माण कराए जाने के संदर्भ में एक पत्रक डाक के माध्यम से भेजा है। दिए गए पत्रक में उल्लेख किया गया है कि शासन के द्वारा नाला के निर्माण के लिए 9 करोड़ 80 लाख रुपये का इस्टीमेट बनाया गया था। जिसमें 4 करोड़ 50 लाख रुपए सिंचाई विभाग को कई माह पूर्व ही नाला का निर्माण कराए जाने के लिए मिल चुका है लेकिन अब तक नाला का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। यहां के लोगों की जिंदगी जलजमाव से प्रदूषित हो गई है जिसे लेकर जनता में भारी आक्रोश है। इस संबंध में मुरली कुशवाहा ने बताया कि गांव के पानी निकासी हेतु 9 करोड़ के बजट से नाला का निर्माण कराए जाने की स्वीकृति मिली थी लेकिन अभी तक नाला का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिसके कारण आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है इस संदर्भ में हमने एक हस्ताक्षरयुक्त अभियान चलाते हुए मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, जिला अधिकारी को लिखित पत्रक भेजकर समस्या से निजात दिलाने एवं नाला का निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है। उक्त अभियान में मुन्ना बाबा, शिवनाथ पायलट, रणजीत सिंह,सुरेंद्र राम,अक्षयलाल कुशवाहा, वाल्मीकि सिंह आदि लोग शामिल रहे।