कंदवा (चन्दौली)। केंद्र सरकार ने काला चावल की खेती को पूरे देश में दिखाने की योजना बनायी है। इसके लिए नरवन के अमड़ा गांव में काला चावल की खेती पर बनायी जा रही डाक्यूमेंट्री फ़िल्म की शूटिंग दूसरे दिन शनिवार को पूरी हुई। फिल्म के माध्यम से लोगों को काला चावल से फायदा व खेती प्रति जागरूक किया जाएगा।
केंद्र सरकार के निर्देश पर बरहनी विकास के अमड़ा गांव में काला चावल की खेती पर डाक्यूमेंट्री फ़िल्म बन रही है।ताकि फ़िल्म के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को काला चावल की खेती करने को प्रेरित किया जा सके। इसके लिए मुम्बई से आई बायोकाम टीम के डायरेक्टर गगन जज ने अपने सात सदस्यीय टीम के साथ शनिवार को अमड़ा गांव में दूसरे दिन काला चावल की खेती पर डाक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाने का कार्य किया। फिल्म में पीडीडीयू नगर स्टेशन, नौगढ़ की वादियों को भी शामिल किया गया है। फिल्म में काला चावल की खेती के साथ किसानों की खुशी, लहललाते फसल, गांव के परिदृश्य को दिखाने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर काला धान कृषक समिति के जिलाध्यक्ष शशिकांत राय, प्रगतिशील किसान रतन सिंह, वीरेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, अशोक सिंह, अनीश पटेल आदि लोग रहे।