जमानियाँ । कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज निवासी राकेश यादव (40) का सोमवार को पैतृक ग्राम पर शव आते ही गॉव में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को मृतक राकेश दिलदारनगर मेले से भैस लेकर पिकप 407 से वाराणसी गए हुए थे घर लौटते वक्त देर रात चन्दौली जनपद के ग्राम सकरारी के पास पिकप 407 अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीर की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुॅचकर शव को कब्जे में लिया गया और परिजनों को सूचित किया गया और पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। पीएम के बाद शव घर आते कोहराम मच गया। मृतक के पिता शिवबच्चन यादव सेवानिवृत शिक्षक है। राकेश तीन भाईयों में दूसरे नम्बर पर थे। इसकी शादी 12 वर्ष पूर्व कसेरा गॉव के नन्दू यादव की बेटी मनोरमा के साथ हुआ था। इनके दो पुत्र सत्यम (10) व शिवम (7 ) है। पत्नी मनोरमा सहित परिजनों व स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था वही बच्चें स्तब्ध थे। सूचना पर विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह पहुँचकर शोक संतृप्त परिजनों को ढ़ाढ़स बढ़ाया।