जमानिया क्रिकेट क्लब के खिलाडियों ने मनाया जश्न

जमानिया क्रिकेट क्लब के खिलाडियों ने मनाया जश्न

जमानियां। ओलंपिक टोक्यो में पानीपत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया। इस खुशी में प्राथमिक विद्‍यालय हेतिमपुर के मैदान पर जमानिया क्रिकेट क्लब के खिलाडियों ने जश्न मनाया गया। इस ऐतिहासिक क्षणों को यादगार बनाने के लिए लोगों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाई और पूरे जश्न की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी कराई गई।

खुशी के जश्न में सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। इस मौके पर मौजूद लोगों को भी खुशी में शामिल किया गया। तिरंगे के बीच खुशी के इस इजहार को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लगी रही। खिलाड़ियों ने कहा कि यह देश के लिए गौरव की बात है। हरियाणा के लाल नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक कर 13 साल के बाद भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पदक को मिलखा सिंह के नाम पर समर्पित भी किया। इस अवसर पर राहुल यादव, चंदन सिंह, अंब्रिश गुप्ता, विशाल कुमार, प्रिंस ठाकुर, राहुल पाण्डेय , रितेश जयसवाल‚ प्रदीप सहित दर्जनों खिलाड़ी मौजूद रहे ।