दिलदारनगर । क्षेत्र के हुसैनाबाद में बीते 17 मार्च को रुखसाना पत्नी नियाज अहमद के हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार का इनमिया अफजल पुत्र शफीक खां उर्फ टुन्नू निवासी उसिया को पुलिस ने गुरुवार की सुबह ताड़ीघाट रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
थाना निरीक्षक जयश्याम शुक्ला ने बताया कि बीते 17 मार्च को रुखसाना पत्नी नियाज के घर में घुसकर अज्ञात बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।बड़े भाई हुमैल अहमद ने पति नियाज अहमद व दूसरी पत्नी यासमीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था।पुलिसिया जांच पड़ताल में नियाज व यासमीन सहित अफजल हत्या में दोषी पाये गए।जिसमें बीते जुलाई माह में दूसरी पत्नी को मुम्बई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।वहीं अफजल फरार चल रहा था जिसे मुखबीर की सूचना पर ताड़ीघाट रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया जो कही भागने के फिराक में था।इसके उपर 25 हजार का इनाम रखा गया था। पूछताछ में इसने स्वीकार किया कि बुआ यास्मीन द्वारा ही सौतन रुखसाना को मारने का प्लान बनाया गया था।अभी पति नियाज की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।