
जमानिया। थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस ने 03 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 135 पाउच (प्रत्येक 200 मिलीलीटर) देशी शराब बरामद की है। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने एक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक एवं कांस्टेबलों की टीम क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर बिंद मोड़ से दरौली की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिंद मोड़ के आगे करीब 200 मीटर की दूरी पर घात लगाकर संदिग्ध व्यक्ति का इंतजार किया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति अपने कंधे पर बोरी रखे हुए तेजी से आता दिखाई दिया। मुखबिर ने इशारा कर बताया कि यही व्यक्ति अवैध शराब लेकर जा रहा है। जैसे ही पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रोका, वह घबरा गया और पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे घेर कर करीब 10 कदम की दूरी पर पकड़ लिया। जब उसके पास मौजूद बोरी की तलाशी ली गई, तो उसमें तीन पेटी देशी शराब ब्ल्यू लाइम ब्रांड की बरामद हुई।पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम धीरज सिंह निवासी ग्राम महुअर, थाना रामगढ़, जनपद कैमूर, बिहार बताया। उसने स्वीकार किया कि वह यह अवैध शराब बेचने के लिए ले जा रहा था। जब उससे शराब रखने के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने बरामद तीनों पेटियों में से दो-दो पाउच (कुल छह पाउच) साक्ष्य के रूप में सुरक्षित कर सिल-मुहर लगाई। शेष 129 पाउच को भी सुरक्षित कर लिया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम 30 प्रकरण के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।