दस माह बाद पुलिस ने किया अभियुक्‍त को गिरफ्तार

दस माह बाद पुलिस ने किया अभियुक्‍त को गिरफ्तार

ज़मानिया । स्थानीय नगर के वार्ड नं 17 स्थित काली मंदिर रोड के पास एक विवाहिता ने 29 जनवरी 2018 की रात करीब 10 बजे अपने पति से विवाद कर खुद को आग के हवाले कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गयी। इस मामले में मृतक की माता तेतरा देवी पत्‍नी स्‍व राम सकल ने पति सहित सास, ससूर, जेठानी, देवर के विरूध दहेज उत्‍पीडन सहित अन्‍य आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी थी। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार की देर रात करीब 8:45 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर शनिवार की सुबह जेल भेज दिया।

ज्ञात हो कि स्थानीय काली मंदिर रोड निवासी श्यामू पासवान और उसकी पत्‍नी मनीषा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पति से नाराज मनीषा ने खुद को आग लगा लिया। जिसके बाद पति श्‍यामू पासवान सहित अन्‍य लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया और बुरी तरह से जल गयी मनीषा को वाराणसी स्थित अस्पताल ले गये। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस घटना में श्‍यामू के भी हाथ एवं पैर जल गये थे। घटना में वांछित श्यामू की पुलिस तलाश कर रही थी। शुक्रवार को उसे पकड़ कर कोतवाली ले आयी। इस संबंध में कोतवाल हेमन्‍त कुमार ने बताया कि दहेज हत्‍या का अभियुक्‍त काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसको शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया और शनिवार को मेडिकल करा कर जेल भेज दिया गया। घटना में अन्‍य अभियुक्‍तो की गिरफ्तारी शेष है, जिसको भी जल्‍द गिरफ्तार कर न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया जाएगा।