मुख्यमंत्री का पुतला दहन किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस आयी हरकत में

जमानियां समाचार

कंदवा(चन्दाैली)। समाजवादी युवजन सभा कार्यकर्ताओं द्वारा पोखरा धनाइतपुर गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सपा कार्यकर्ता मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बीते दिनों किसान बिल का विरोध कर रहे पूर्व सांसद रामकिशुन यादव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू सहित 10 सपा नेताओं और 500 कार्यकर्ताओं पर प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में युवजन सभा के जिला सचिव मुकेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा बृहस्पतिवार को पोखरा धनाइतपुर गांव के रास्ते पर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर विरोध जताया गया। सपा नेता ने इसकी तस्वीर फेसबुक पर वायरल कर दिया। तस्वीर वायरल होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के उच्चाधिकारियों का फोन आते ही कंदवा थाने व रामपुर चौकी के पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया।वे हांफते हुए पोखरा धनाइतपुर पहुंचे तब तक पुतला दहन करने वाले मौके से खिसक लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले से विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। कंदवा प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर प्रसाद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है रामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मामले की जांच कर रहे हैं। दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई तय है।