
गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में जिला पुलिस ने अवैध ई-रिक्शा संचालन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को व्यापक अभियान चलाया। आईजी मोहित गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा के निर्देशन में शहर में जगह-जगह कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, क्षेत्राधिकारी सदर शेखर सेंगर और यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर अभियान चलाया गया, जिसमें 116 ई-रिक्शा को सीज और 360 का चालान किया गया। इस कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया, और कई चालक मौके से अपने वाहनों को लेकर हटते देखे गए। पुलिस की इस मुहिम के दौरान अवैध रूप से संचालित और बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई-रिक्शा को चिन्हित कर सीज किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने स्पष्ट रूप से कहा, “किसी भी हाल में अवैध ई-रिक्शा का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस ने यह भी बताया कि यह अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है।