जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाजार स्थित सैय्यदबाड़ मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय युवक नियाज अहमद पुत्र मंजूर आलम को गुरुवार की देर शाम पांच की संख्या में पहुंचे लोग क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर साथ ले गए।
हालांकि इस घटना से परिजन पूरी तरह से परेशान हो गए है। पिता मंजूर आलम ने बताया कि पुत्र नियाज नशा करता है। देर शाम घर पर पांच संख्या में कुछ लोग नियाज को पूछते हुए पहुंचे। जब नियाज आया तो वह उसे पकड़ कर ले जाने लगे। पूछने पर उन्होंने अपने को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। कहा कि एक मामले में पूछ ताछ के लिए ले जा रहे है। इस मामले को जब पुलिस को अवगत कराया गया तो पुलिस भी कुछ बताने से साफ इंकार कर दी। इस संबंध में कोतवाल हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम आयी थी और दबिश दी थी। इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है। क्राइम ब्रांस द्वारा अपरेशन गुप्त रखा जाता है।
दहशत में लोग
सिविल ड्रेस में अचानक लोगों को भीड भाड वाले इलाको से उठाने का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे लोगों में असमंजस की स्थिती बनी हुई है। ऐसे मामलों में स्थानीय पुलिस के पास भी अधिक जानकारी न होनें से लोग परेशान होते है और पुलिस द्वारा उठाये गये लाेगों को ढूंढने में लगे रहते है।