जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय विकासखंड के ग्रामसभा सेंदूरा मे ग्राम प्रधान ने अपने गांव के ही सचिव व पंचायत सहायक पर ग्रामसभा के खाते से पेमेंट कर पैसा गबन करने का आरोप लगाया।
ग्राम प्रधान ने…….. बताया कि तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव हमको विश्वास दिलाकर हमारा डोगल ले लिये तथा अपने चहेतों को ग्राम सभा का पैसा दे दिये। पूछने पर टाल मटोल करते है। कार्य योजना के अनुसार ग्राम में करीब दस लाख का मिट्टी कार्य व स्कूल और पंचायत भवन पर कार्य किया गया है। ग्राम विकाश अधिकारी द्वारा इन सब कार्यो में सामग्री व अन्य भुगतान अपने चहेतों को करवा दिया। जब इसकी जानकारी मुझे हुई तो मैंने सचिव से पूछा तो वो टाल मटोल करने लगे। जिसकी वजह से हमको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डोगल मांगने पर भी सचिव दे नहीं रहे है तथा हमको बराबर धोखे में रख रहे है। इसका खुलासा तब हुआ जब पत्रकारों की टीम गांव में पहुँची व प्रधान से बात की तो प्रधान अपनी व्यथा बताते हुए भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि मेरे डोंगल का ओटीपी भी मेरे मोबाइल पर नही आता है। सचिव के चालाकी का शिकार सीधे साधे ग्राम प्रधान हो रहे है। ग्राम में विकाश कार्य कागजों पर कराकर धन का बंटरबाट किया जा रहा है । लेकिन सेन्दुरा ग्राम में सचिव की मनमनी से ग्राम प्रधान त्रस्त है और कर्ज में भी डूब गया है। ग्राम प्रधान ने कार्य करने के लिए कही और से सामग्री मगाया तथा सचिव ने प्रधान के भेलेपन का फायदा उठाते हुए भुगतान अपने चहते को करा देना कही न कही सिस्टम पर अंगुली उठाता है। ऐसे ही मनमानी चलती रही तो ग्राम विकाश कार्यो से अछूता रह जायेगा। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी से प्रश्न किए गए तो उन्होंने ने भी पल्ला झाड़ते हुए बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है जांच के बाद जो भी दोषी है उसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी