संविधान दिवस पर प्राचार्य ने दिलाया संकल्प

संविधान दिवस पर प्राचार्य ने दिलाया संकल्प

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित  हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर 2020 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

देश व संविधान के प्रति अनुराग एवं संवैधानिक व्यवस्था में पूरी श्रद्धा रखने का संकल्प दिलाते हुए प्राचार्य डॉ.कुमार ने उपस्थित कार्यक्रम अधिकारीगण स्वयं सेवक सेविकाओं एवं प्राध्यापक कर्मचारियों से निष्ठावान रहने की अपील की। कार्यक्रम का शुभारंभ इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार द्वारा कोविड काल में संक्रमण से बचने हेतु जारी सरकार की गाइड लाइन की विस्तृत जानकारी के साथ हुआ। डॉ.अरुण कुमार ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम अपनी संस्था,समाज व सबके जीवन की रक्षा कर सकते हैं!राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने कि संविधान निर्माता डॉ.बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा इस दिवस को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की।उन्होंने कहा कि संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इसलिए हम सभी भारतीयों के लिए यह संकल्प का उत्सव सा है। हर वर्ष 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि भारतीय संविधान में सभी वर्गो के हितों के मद्देनज़र विस्तृत प्रावधानों को शामिल किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय की विभिन्न व्याख्याओं के माध्यम से भी बदलती परिस्थितियों के अनुसार विभिन्न अधिकारों को इसमें सम्मिलित किया जाना यह बताता है कि हमारा देश नागरिक अधिकारों के प्रति प्रतिबद्ध राष्ट्र है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, सेविकाएं पूजा, मनीषा, निशा, शगुन कुशवाहा, अलका यादव, एकता, सुमन, नेहा, शुभम, हेमन्त, अभय कुमार सहित अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह, भूगोल विभागाध्यक्ष राम लखन यादव, बिपिन कुमार, मनोज कुमार सिंह, सूरज जायसवाल, महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, डॉ.मातेश्वरी प्रसाद सिंह, डॉ.अरुण कुमार सिंह आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने तथा संचालन रोवर्स प्रभारी डॉ.संजय कुमार सिंह ने किया।