कोविड-19 के परिपेक्ष में कोई भी भ्रांति ना पाले-प्रधानाचार्य

कोविड-19 के परिपेक्ष में कोई भी भ्रांति ना पाले-प्रधानाचार्य

गाजीपुर। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि जनपद में कोविड-19 जागरूकता और टीकाकरण से संबंधित सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस जागरूकता अभियान के दौरान गाजीपुर जनपद के अष्ठ शहीद इंटर कॉलेज, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर में एक विशेष जनसंपर्क और जागरूकता प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवशंकर गिरी द्वारा बताया गया कि कोविड संक्रमण को रोकने और टीकाकरण के लिए यह जागरूकता अभियान केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि कोरोना से बचाव के बताए जा रहे नियमों का अभी भी कड़ाई से पालन करें, साथ ही यह भी समझना है कि कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के परिपेक्ष में कोई भी भ्रांति ना पाले, कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि सचल चित्र प्रदर्शनी, पोस्टर, बैनर, स्टीकर, हैण्डबिल और पैम्पलेट के माध्यम से जनपद में कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन के साथ-साथ कोरोना अनुरूप व्यवहार भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है। टीकाकरण के बाद भी हमें कोरोना अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना से जंग जीतने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष के आबादी ऊपर की आबादी और उसके बाद गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण अभियान में सभी को शामिल किया जाएगा। लेकिन अपना पंजीकरण कराने वाले को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 एवं टीकाकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई एवं इसी विषय पर प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विजेता 12 विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित प्रतिभागियों में प्रियंका, सुमित, सोमनाथ, प्रशांत, अभिषेक, सच्चिदानंद, अलका, शालिनी, रितोश, फातमा, अक्सा, सुरज रहे। इस अवसर पर दिनेश चंद्र राय प्रवक्ता रसायन विज्ञान, श्रीराम राय, कमलेश दूरदर्शन संवादाता के साथ विद्यालय के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।