गहमर(गाजीपुर)। यूपी के सुलतानपुर जिले में इसौली विधानसभा सीट से सपा विधायक अबरार अहमद का विवादित बयान सामने आने के बाद इसका विरोध ग्रामीण क्षेत्रो तक होना शुरू हो गया है।
एशिया के सबसे बड़े सैनिक एवं राजपूत बाहुल्य गांव गहमर के नौजवानों ने विधायक के खिलाफ गहमर थाने में तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। ज्ञात हो कि एक प्रेस वार्ता के दौरान अबरार अहमद ने कहा कि उन्हें ब्राह्मण और क्षत्रियों का वोट उन्हें नहीं चाहिए। इस दौरान उन्होंने दोनों जातियों को चोर शब्द कहकर संबोधित किया। उनके इस बयान से पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार की दोपहर गांव के पूर्व सैनिक कुणाल सिंह , महेंद्र उपाध्याय, अमित सिंह आदि लोगो ने गहमर कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन को तहरीर देकर विधायक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध में कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिली है। इस मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद उनके निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।