
गाजीपुर। पंजाब नैशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक रविवार को शहर के लंका क्षेत्र स्थित एक स्थानीय होटल के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रान्तीय महामंत्री मदन मोहन राय ने बैंक कर्मचारियों की समस्याओं और आगामी आंदोलन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों के संयुक्त मंच ने अपनी मांगों को लेकर एक बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया है और बैंक कर्मी 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय हड़ताल पर जाने के लिए तैयार हैं।
बैठक की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने की, और इसमें प्रदेश की सभी जिला इकाइयों के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य भी शामिल हुए। इस अवसर पर मदन मोहन राय ने बैंक कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बैंकों में नई भर्ती की आवश्यकता है क्योंकि कई पद खाली पड़े हैं और बैंक कर्मचारी काम के बोझ तले दबे हुए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने बैंकों में आउटसोर्सिंग यूनियनों के विरोध के बावजूद इसके जारी रहने पर चिंता जताई। उन्होंने 5 दिवसीय बैंकिंग पर भारतीय बैंक संघ और बैंक यूनियनों के बीच सहमति बनने के बावजूद सरकार से इसे मंजूरी न देने की आलोचना की। राय ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस का अनावश्यक हस्तक्षेप कार्मिक नीतियों को विपरीत प्रभावित कर रहा है। बैठक में कर्मचारियों के परिलाभों पर एकमुश्त कर कटौती पर भी चर्चा हुई और इस पर भी चिंता व्यक्त की गई कि यह कार्मिक के वेतन से न की जाए। साथ ही, बैंक शाखाओं पर ग्राहकों के हमलों के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और सरकार से इसके खिलाफ उचित कानून बनाने की मांग की। बैठक में करीब बीस वक्ताओं ने संगठन के मुद्दों पर अपने विचार रखे। इस आयोजन में गाजीपुर इकाई की ओर से सत्येन्द्र गुप्ता ‘सत्या’ ने स्वागत भाषण दिया और गाजीपुर के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और क्रांतिकारी इतिहास के बारे में बताया।
कार्यक्रम में गाजीपुर इकाई के कमलेश सिंह, ह्रदय शंकर राय, शुभम सिंह, आलोक प्रकाश, कृष्णदेव सिंह, अशोक सिंह, बबिता यादव, संगीता सहित अन्य ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।