ऋण जमानुपात की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

ऋण जमानुपात की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जिला सलाहकार समिति ( डी.सी.सी. ) , जिला स्तरीय समीक्षा समिति ( डी.एल.आर.सी.) एवं ऋण जमानुपात की त्रैमासिक बैठक 05 दिसम्बर 2020 को अपरान्ह 3.00 बजे राइफल क्लब में जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षा में सम्पन्न हुई।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, , डीडीएम नाबार्ड गाजीपुर , अग्रणी जिला प्रबन्धक गाजीपुर और विभिन्न बैंक एवं विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें। जिलाधिकारी बैठक में विभिन्न योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, ओडीओपी , मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना, पीएम स्वनिधि मुख्यमंत्री ग्रामउद्योग रोजगार योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋण जमानुपात, एसएचजी जेएलजी, किसान क्रेडिट कार्ड, पं0दीन दयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना, दीन दयाल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, स्टैंड अप इंडिया, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना की बैंकवार गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिन बैंकों का प्रगति खराब थी उन सभी को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अगली बैठक तक अपनी प्रगति में सुधार लाएँ। जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबन्धक को विभिन्न योजनाओं की प्रभावी अनुश्रवण करने तथा बैंकर्स की नियमित समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिए। बैठक में उन्होने पीएलपी 2021-2022 पुस्तिका का अनावरण भी किया जिसके आधार पर गाजीपुर जनपद की वर्ष 2021-2022 हेतु वार्षिक ऋण योजना तैयार की जाएगी ।