चोरी की घटनाओं से पुलिसिया कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालिया निशान

चोरी की घटनाओं से पुलिसिया कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालिया निशान

मरदह।थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है तथा छोटी बङी चोरी की घटनाओं से पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठने लगे है।

नोनरा गांव में मंगलवार की रात को अज्ञात चोरों द्वारा गांव के तीन किसानों के पम्पसेट से तीन मोटर चोरी कर ली गई।पीङितो द्वारा तहरीर के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं।जानकारी के अनुसार नोनरा गांव निवासी किसान राजेंद्र सिहं के खेत में स्थित पम्पसेट के दरवाजे का ताला तोङ कर दो हार्स पावर मोटर चोरी करने के बाद दीवार में सेंध लगाकर पम्प भी लेकर चलें गये।दूसरी घटना गांव के ही प्रवीण सिंह के पम्पसेट पर से दरवाजे का कुंडी तोङकर दो हार्स पावर मोटर चोरी कर लिए।तीसरी घटना रवि सिंह के पम्पसेट से दरवाजे का ताला तोङ कर दो हार्स पावर मोटर चोरी करके चोर लेकर फरार हो गए।तीनो किसानों को घटना की जानकारी बुधवार सुबह हुई जब वह अपने पम्पसेट पर गये तो।पम्पसेट कि  स्थिति  देखकर आवाक रह गये।इधर उधर काफी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पहुंच कर जांच पङताल में जुट गयी।थानाध्यक्ष श्यामजी यादव ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गयी है।जांच पङताल चल रही है।मुकदमा पंजीकृत कर जल्द से जल्द चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।