अध्यक्ष पद पर रमाशंकर उपाध्याय विजयी घोषित

अध्यक्ष पद पर रमाशंकर उपाध्याय विजयी घोषित

ज़मानियां। साधन सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव मंगलवार को भारी गहमागहमी के बीच शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिसमें रमाशंकर उपाध्याय ने 117 मतो से विजय प्राप्त की। 

मतदान के लिए कतार में लगे मतदाता

जिसको देखते हुए उपजिलाधिकारी सत्य प्रिय सिंह एवं सीओ सुरेश शर्मा लगातार चक्रमण करते रहे।नगर कस्बा बाजार स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा समिति ज़मानियां अध्यक्ष पद के लिये दो मतदान बूथ बनाया गया। वही सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते मतदाताओ को खड़ा होने के लिये सड़क पर गोल चिन्ह भी बनाया गया। लेकिन पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सैकड़ो मतदातागणों ने सोशल डिस्टेंन्सिग की धज्जियां उड़ाते रहे। और पुलिस कर्मी मूकदर्शक बनकर देखते रहे। इसके बाद भी शांतिपूर्ण मतदान चला। कुल मत 4768 में 744 मत पड़ा। बताया जा रहा है। कि रमाशंकर उपाध्याय को 417 तथा धनन्जय मौर्य को 300 मत प्राप्त हुए। इसके साथ ही 27 मत अवैध पाये गये। अध्यक्ष पद पर रमाशंकर उपाध्याय 117 मतों से विजयी घोषित किये गए। मंगलवार को सीओ  सुरेश शर्मा कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह की उपस्थित में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा समिति ज़मानियां का चुनाव एवं मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न करायी गयी। बैंक मैनेजर राजेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिये सुरक्षा की पुख्ता इंतेजाम करायी गयी। तथा अधिकारियों की मौजूदगी में मतदान को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करायी। इसके साथ ही विजयी प्रत्याशी रमाशंकर उपाध्याय को प्रमाण पत्र दी गयी। इस मौके पर विधायक सुनीता सिंह, सन्तोष वर्मा, नारायण दास चौरसिया, सुनील सिंह, माया सिंह, कमल कुमार निगम, रविंद्र राय आदि कार्यकर्ताओं ने विजयी प्रत्याशी रमाशंकर सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया तथा समर्थकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर ख़ुशी का इजहार की। मौके पर  सीओ सुरेश शर्मा,तहसीलदार आलोक कुमार सहित कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसएसआई मंशाराम गुप्ता, एसआई आलोक कुमार, परमा नन्द दुबे, आदि पुलिस कर्मी तैनात रहे। 

फर्जी मतदान को लेकर दोनों प्रत्याशी के समर्थक भीड़े, पुलिस ने डांट फटकार कर मामले को शांत कराया।

ज़मानियां। फर्जी मतदान को लेकर धनन्जय मौर्य के समर्थक एवं रमाशंकर उपाध्याय समर्थक एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए। आपस में भीड़ गये। मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों दोनों तरफ के लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। धनन्जय मौर्य का आरोप रहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाया गया कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने में मदद किया जाए। मौर्य ने कहा कि वोटरों पर भी दबाव बनाया गया।

मतदान करने के बाद उतरने में मदद करती कोतवाली पुलिस