मिली पीएचडी की उपाधि

मिली पीएचडी की उपाधि

जमानिया। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित एस एस देव पब्लिक स्कूल के शिक्षक देवेन्द्र वर्मा को पीएचडी की उपाधि मिलने से विद्यालय में हर्ष व्याप्त है। विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और शिक्षक को सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चन्द्र कुशवाहा ने कहा कि विद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि एक शिक्षक ने अपना शोध पत्र जमा कर पीएचडी की डिग्री हासिल की। जिसके बाद शोधकर्ता डॉ देवेन्द्र वर्मा ने अपने अनुभवों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इंदौर के मेडीकैप्स यूनिवर्सिटी की डॉ.अनुपमा परदेशी के दिशा निर्देश में वाणिज्य के माइक्रो फाइनेंस संस्थान के सामाजिक और वित्तीय प्रदर्शन का विश्लेषण, मध्य प्रदेश का विशेष संदर्भ “(Analysis of Social and Financial performance of Microfinance Institution Special reference to Madhya Pradesh”).विषय में अपना शोध कार्य पूर्ण किया। शोध के दौरान कई कमिया रही जिसे डॉ अनुपमा परदेशी के निर्देशन में पूर्ण किया गया। उन्होंने कहा कि शोध शब्द ही अपने आप में बहुत व्यापक है।  शोध या अनुसन्धान (Research) किसी भी क्षेत्र में ‘ज्ञान की खोज करना’ या ‘विधिवत गवेषणा’ करना होता है। जिसके बाद ही पीएचडी की उपाधि प्राप्त होती है। उन्हें नोटिफिकेशन 17 अक्टूबर को मिला कि उनका शोध पूर्ण हो चुका है। वर्तमान समय में वे एसएस देव पब्लिक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे है। परिवार सहित परिजनों में विद्‍यालय में हर्ष व्याप्त है।