जमानिया। विद्युत बिल का बकाया जमा न करने तथा लाइन लास रोकने के लिए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता गोपी चंद्र के निर्देश पर गुरूवार को विद्युत कर्मियों ने बड़े बकायेदारों का दरवाजा खटखटाया तथा उनसे विद्युत बिल भुगतान करने की अपील की। इस दौरान 5 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे। हालांकि बाद में एक लाख 80 हजार की वसूली के बाद कनेक्शन जोड़ दिया गया।
अभियंता गोपी चंद्र ने कहा कि विद्युत बिल के बकायेदार अपना बिल जमा कर दें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत कनेक्शन विच्छेदन भी किया जाएगा। उपखंड अधिकारी विजय यादव ने कहा कि संविदा विद्युत कर्मी अब बकायेदारों का दरवाजा खटखटाएंगे तथा बकायेदारों से विद्युत शुल्क जमा करने की अपील करेंगे। कहा कि इसके बाद भी बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की लाइन काट दी जायेगी। अभियान के तहत विद्युत उपकेंद्र के सभी फीडरों पर वसूली अभियान चला कर वसूला जाएगा। इस अवसर पर विक्की चौरसिया‚ ओम प्रकाश‚ राम प्रकाश‚ मुन्ना प्रसाद‚ नीतीश कुमार‚ वेद प्रकाश आदि विद्युतकर्मी उपस्थित रहे।