जमानिया। तहसील क्षेत्र के जीवपुर स्थित ब्लॉसम एकेडमिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया।
इस खास अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कृष्णानंद राय ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वजारोहण के बाद परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, नाटक, भाषण और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से देश के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति राय ने इस मौके पर बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि यह दिन हर भारतीय के लिए गौरव का प्रतीक है क्योंकि इसी दिन, 26 जनवरी 1950 को, हमारा संविधान लागू हुआ था। उन्होंने बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाते हुए देश के विकास और सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाध्यापक श्री ईश्वर नेपाल, व्यवस्थापक बलिराम सिंह यादव, दिनेश यादव, धनंजय सिंह यादव, अजय राय, कृष्ण गोपाल तिवारी, विवेकानंद राय, साधना राय, सुनीता, वंदना राय सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा। पूरे आयोजन में अनुशासन और उत्साह का माहौल देखने को मिला।