जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के दरौली गांव के सिवान में गुरुवार की सुबह 11 बजे गेंहू के खेत में संदिग्ध परिस्थिति में दरौली गांव निवासी सेवानिवृत फौजी 70 वर्षीय राम नगीना कुशवाहा का जला हुआ शव खेत में मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे राम नगीना कुशवाहा के खेत में आग लगी हुई थी। जिसको देख कर बड़ी संख्या में ग्रामीण आग को बुझाने के लिए पहुंचे। तो खेत में जला हुआ शव दिखाई दिया लेकिन ग्रामीण समझ नही पाये कि शव किसका है ? कुछ समय बाद दायां हाथ कटा हुए देख शव की पहचान राम नगीना कुशवाहा के रूप में हुई। जो खेत में मृत पड़े हुए थे। आस पास के लोगों ने खेत में लगी आग को बुझाया और घटना की सूचना कोतवाली में दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और सील कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वही परिवार के लोगों सहित पत्नी बदामी देवी का रो- रो कर बुरा हाल रहा। इस संबंध में कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार राम नगीना कुशवाहा अपने खेत में पराली जला रहे थे और जब आग बढ़ने लगी तो उन्होंने बुझाने का प्रयास किया। जिसमें उनकी धोती में आग लग गयी और जलने से उनकी मौत हो गयी। मृतक के छोटे भाई छविनाथ कुशवाहा ने घटना की लिखित सूचना दी है। जिसमें इसी बात का जिक्र है। घटना के बाद दरौली गांव में शौक का माहौल है।