त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक

जमानियां। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली हैं।सोमवार को तहसील सभागार में तहसील प्रशासन ने सर्किल के थाना प्रभारियों राजस्व कर्मियों व विकास विभाग के साथ बैठक कर केंद्रों के अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों की समीक्षा बैठक की।

उपजिलाधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आगामी पंचायत को लेकर राजस्व, पुलिस व विकास विभाग के लोग तैयारियां शुरू कर दे।उपजिलाधिकारि ने केंद्र के अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों की जानकारी राजस्व,पुलिस व विकास विभाग से लिया। कहा कि ब्लॉक व तहसील वॉर केंद्र के अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों की जानकारी उपलब्ध करानी हैं।केक्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने कहा कि थाना निरीक्षक व थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों के केंद्रों की अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों की सूची तैयार कर उच्चाधिकारी को प्रेषित कर दे ताकि पंचायत चुनाव में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो सके। बैठक में तहसीलदार आलोक कुमार, कोतवाल राजीव सिंह, दिलदारनगर थाना निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय, रेवतीपुर थाना निरीक्षक कमलेश पाल, नगसर थाना निरीक्षक‚ अवधेश नारायण सिंह सहित गहमर,सुहवल थाना के उपनिरिक्षक मौजूद रहे।