छात्रवृत्ति योजना हेतु संसोधित समय सारिणी जारी

छात्रवृत्ति योजना हेतु संसोधित समय सारिणी जारी

गाजीपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा संसोधित समय सारिणी क्रियान्वयन हेतु जारी किया गया है।

जिसमें पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत दिनांक 30 सितम्बर, 2020 तक मान्यता प्राप्त नवीन शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर, डाटावेस में सम्मलित होने के लिए आवेदन करने, पासवर्ड प्राप्त करना एवं संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा अपडेट किये जाने आदि सम्बन्धित कार्यवाही की जानी है, तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समस्त विद्यालयों मे स्वीकृति सीटों की संख्या को ऑनलाइन सत्यापित किये जाने की अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर 2020 तक निर्धारित है। छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि 12 अक्टूबर, 2020 तक निर्धारित की गयी है। इसी  प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत दिनांक 30 सितम्बर, 2020 तक मान्यता प्राप्त नवीन शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटावेस में सम्मलित होने के लिए आवेदन करने, पासवर्ड प्राप्त करना एवं संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा अपडेट किये जाने आदि सम्बन्धित कार्यवाही की जानी है, तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समस्त विद्यालयों में स्वीकृति सीटों की संख्या को ऑनलाइन सत्यापित किये जाने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2020 तक निर्धारित है। छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि 05 नवम्बर, 2020 तक निर्धारित की गयी है। उन्होने जनपद के समस्त पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाईन भरना सुनिश्चित करें।