मरदह(गाजीपुर)।बलिया लोकसभा भाजपा प्रत्याशी व भदोही सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के ब्लाक में गेहूङी चट्टी से मरदह,कंसहरी गांव से घरिहां गांव तक प्रथम आगमन पर पार्टीजनों ने बैंड बाजे के साथ माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान पूरे मरदह बाजार में रोड शो करते हुए बाजार वासियों का अभिवादन किया तथा माता तपेश्वरी इण्टर कालेज के परिसर में आयोजित पदाधिकारी कार्यकर्ता बूथ सेक्टर प्रभारी कि बैठक में सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो गांव गरीब खेती किसानी को न जानते है न पहचानते है वह किसान की बात करते है।तंज कसते हुये कहा कि जो अपने जीजा व पति को नहीं संभाल सकता वह देश क्या संभालेगा आगे कहा बसपा तथा सपा पर कहा कि जिसका पूरा संसार उसका परिवार है वह देश के बारे में क्या सोचेगे नेताओं को अपने राजनीति पर भरोसा नही रह गया इसी कारण जिसका पूरा देश ही परिवार है विश्व के लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए गठबंधन की राजनीति करनी पड़ी।वरिष्ठ नेता जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि सपा बसपा के दलों ने प्रदेश मे चार चार बार सत्ता मे रहकर मुख्यमंत्री बनकर देश प्रदेश व समाज का कितना हित किया है यह दलित व पिछड़े समाज की जनता बखुबी देख व समझ रही है स्वंय के हितों को सिर्फ साधने वालों को जनता इस बार करारा जबाब भी देगी।भाजपा सरकारों के कार्य पद्धति का वर्णन करते हुए कहा कि आज कोई भी भुख से न मरे इसका इंतजाम हमारी सरकार ने किया है।सरकार के योजनाओं की धनराशि सीधे लाभार्थियों तक बिना बंदरबांट पहूंचे इसके लिए लोगों के खाते खुलवाया। गरीब व निर्धन आदमी की भारी समस्या बेटीयों के शादी का खर्च आज सरकार स्वयं वहन कर रही है।वरिष्ठ नेता नरेन्द्रनाथ सिंह ने कहा कि किसानों की आय व उपज कैसे बढे इसका भी ध्यान भाजपा सरकार ने किया है और तो और किसानों के उपज का मुल्य भी उचित व सम्मान जनक मिले इसके लिए फसलों का किर्तिमानी खरीद भी हमारी सरकार ने किया है।उन्होंने कहा कि हाथी बनवाने से नही बल्कि समाज को उपर उठाने तथा सुविधा दिलाने से देश का व समाज का विकास होगा।
सम्मेलन की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय,डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित करके हुआ।इस मौके पर संजीव कुमार जायसवाल डिम्पल,वीरेन्द्र राय,प्रेमनारायण सिंह,
अभिषेक सिंह मिन्टू,प्रवीण पटवा,लल्लन सिंह,श्यामराज तिवारी,अभिषेक सिंह,अमरजीत सिंह,संम्मपूर्णानंद उपाध्यक्ष,नथुनी सिंह,अखिलेश राय,विस्तारक नीतिश कुमार,शैलू सिंह,पिन्टू सिंह, मनोज चौबे, नीरज सिंह, दिनेश वर्मा,राजन सिंह,रविप्रताप सिंह,श्रीकांत सिंह,कृष्णा गुप्ता,संदीप सिंह, बब्बन सिंह, संतोष सिंह, अखिलानंद सिंह, विनय सिंह, आदि लोग मौजूद रहे अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धंनजय चौबे व संचालन शशीप्रकाश सिंह सभी प्रति आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्रनाथ पाण्डेय व्यक्त किया।