फर्जी हस्ताक्षर युक्त पत्रक देने वालों के विरूद्ध हो कार्यवाई-जयप्रकाश गुप्ता

फर्जी हस्ताक्षर युक्त पत्रक देने वालों के विरूद्ध हो कार्यवाई-जयप्रकाश गुप्ता

जमानियां। नगर पालिका में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के मनोनित सभासद जय प्रकाश गुप्ता ने नगर पालिका अध्यक्ष के विरोध में जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक ईओ को सौंपा।
श्री रामलीला रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं मनोनित सभासद जय प्रकाश गुप्ता ने आरोप लगाया कि बोर्ड की बैठक बुलाने को लेकर पत्रक सौंपा गया । भ्रष्टाचार का खुलासा न हाे जाए इससे घबरा कर नगर पालिका अध्यक्ष के संरक्षण में सभासद प्रेमलता के लेटर पैड पर उनका पुत्र टुनटुन चौरसिया उर्फ नारायण दास और सभासद रेशमा परवीन का पति जाहीद सिद्दीकी ने बैठक न कराने को लेकर 23 सभासदों का हस्ताक्षर युक्त पत्रक सौंपा। उन्होने उन सभासदों का हस्ताक्षर युक्त पैड सौंपा और कहा कि इन सभासदों का फर्जी हस्ताक्षर किया गया है। जिसको संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की। उन्होने कहा कि टुनटुन चौरसिया उर्फ नारायण दास चौरसिया एवं जाहिद सिद्दीकी के विरूध संगीनअपराधिक मामले दर्ज है। ऐसे अपराधी नगर पालिका में पत्रक सौप रहे है। उन्होंने चेताया कि यदि फर्जी हस्ताक्षर युक्त पत्रक देने वालों के विरूध कार्रवाई एवं नगर पालिका के नियमानुसार का मासिक बैठक नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल पाण्डेय‚ विशाल वर्मा‚ अखिल वर्मा‚ राजू यादव‚ गोपाल वर्मा‚ जितेन्द्र जायसवाल‚ सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।