गाजीपुर। थाना सादात पुलिस द्वारा 01 जिला बदर अभियुक्त को शनिवार की सुबह करीब 08:45 बजे कट्या चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी के वाद सं0 601/19 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नि0 अधि0 1970 के क्रम में 05.04.2021 को 06 माह मे लिये अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र संजय यादव निवासी ग्राम सरदरपुर थाना सादात को जिलाबदर किया गया था, परन्तु अभियुक्त प्रदीप यादव उपरोक्त लुकछिप कर जनपद के सीमा मे रह रहा था जिसे 29.05.2021 को समय करीब 08:45 बजे कट्या चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त प्रदीप उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 121/2021 धारा 10 गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव, आरक्षी महेन्द्र प्रताप यादव शामिल रहे।