गाजीपुर। समाजवादी छात्र सभा ने संत राजू दास द्वारा समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान का कड़ा विरोध किया। बुधवार को जिलाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर संत राजू दास का पुतला फूंका गया और उत्तर प्रदेश सरकार से उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई।
संत राजू दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर समाजवादी नेता अखिलेश यादव के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कुंभ मेले में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर विवादित बयान देते हुए असंवेदनशील मानसिकता का परिचय दिया। इसे लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के विचार आज भी युवाओं और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके प्रति बढ़ते समर्थन से घबराकर संत राजू दास ने यह शर्मनाक बयान दिया है, जिसे समाजवादी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस प्रदर्शन में समाजवादी युवजन सभा और छात्र सभा के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेश सचिव कमलेश यादव, विक्की यादव, महासचिव मनीश्वर यादव, उपाध्यक्ष अशोक यादव, अनिल यादव, पंकज यादव, मनीष यादव, ओम प्रकाश यादव, सुब्बू यादव, अनुराग यादव, धीरज यादव, मिथिलेश यादव, हर्ष यादव, संदीप यादव, महिला सभा महासचिव रीना यादव, ममता यादव सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से संत राजू दास की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि ऐसे बयान न केवल समाजवादी विचारधारा का अपमान हैं, बल्कि समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं।
समाजवादी कार्यकर्ताओं की चेतावनी
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि संत राजू दास के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उनका कहना है कि यह विरोध मुलायम सिंह यादव की गरिमा और समाजवादी विचारधारा की रक्षा के लिए है।