स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कि हुई बैठक

स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कि हुई बैठक

जमानिया। नगर के एक लान में बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कि बैठक आहूत की गई। जिससे चुनाव कि रणनीति को लेकर चर्चा की गयी।

जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि भाजपा की तम्बू उखड़ चुकी है कि वह कहतें है‚ करते नहीं‚ केवल मन की बात करतें है‚ सुनते नहीं है‚ इस बार समाजवादी आंधी चलेगी। कहा कि समाजवादी पार्टी के युवा उत्साह से भरे हुए है और जीत के प्रति आस्वस्त लग रहे हैं। कहा कि आज युवा, अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है और देश–प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। अराजकता का माहौल है‚ समाजवादियों को बिना कारण मुकदमों में फसाये जा रहे हैं। आशुतोष सिन्हा ने कहा कि जो विधायक 18 वर्षों से स्नातक का प्रतिनिधित्व कर रहें‚ वह काफी बेरोजगारी और स्नातक का आवाज़ उठाई नही क्षेत्र में 18 वर्षों तक रहने के बाद भी उनको कोई जानता तक नही इस बार लोग कह रहे ऐसे लोगों का रहने का अधिकार नही जो कभी स्नातक बेरोजगार शिक्षक, अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों की सदन में आवाज उठाया ही नही जिसे कोई जनता तक नहीं इस बार काम करने वाला प्रत्यासी जीतेगा।जो 18 सालों तक जो प्रतिनिधित्व किये हैं जनादेश उनके खिलाफ है 18 साल रहने के बाद भी उनका लोग चेहरा नही देख पाए है।प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा जीत के प्रति काफी उत्साहित लग रहे थे और कहा कि यह चुनाव सत्य और असत्य का है।पूर्व मन्त्री के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते है हमे सतर्क रहने की जरूरत है हम समाजवादी के लोगों को हर बूथ को मजबूत करना है। इस मौके पर अरविन्द यादव, कन्हैया विश्वकर्मा, निजामुद्दीन, अशोक विन्द, दयाशंकर यादव, मेराज खां, प्रमोद यादव, अम्बरीष यादव, रजनीश यादव, सियाराम यादव, विपुल सिंह, गोपाल जायसवाल, इशरार खाँ, वीरेन्द्र यादव, कृष्णानन्द यादव, रणविजय यादव, शिवबचन यादव, शिव शंकर शर्मा, हरिबंश यादव, पंकज निगम, सलीम, टुन्ना यादव, दीपू यादव, कांति देवी ,प्रमिला चौबे लोग मौजूद रहे। संचालन नगर अध्यक्ष सद्दाम खाँ ने किया।