गाज़ीपुर। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को देर रात में कई निरीक्षकों तथा उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया।
जमानियाँ कोतवाली प्रभारी दीपेन्द्र सिंह को सदर कोतवाली व सम्पूर्णानंद राय को पुलिस लाइन से जमानिया कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। वही बहरियाबाद थानाध्यक्ष पन्ने लाल को कासिमाबाद कोतवाली, सर्विलांस प्रभारी विनीत राय को थानाध्यक्ष सुहवल के साथ सर्विलांस / स्वाट टीम प्रभारी का प्रभार, उपनिरीक्षक प्रशांत चौधरी को अटवा मोड़ चौकी से नगसर और उपनिरीक्षक अगमदास को नगसर से बहरियाबाद भेजा गया है। निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन को पुलिस लाइन से थाना गहमर तथा निरीक्षक आलोक कुमार मिश्रा को मोहम्मदाबाद व निरीक्षक तेज बहादुर सिंह को सैदपुर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया।