गाजीपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भा.क.पा.) ब्लॉक कमेटी करण्डा की बैठक चोचकपुर में संपन्न हुई, जिसमें पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने मुख्य रूप से वर्तमान सरकार और नवीन बजट पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पार्टी का शताब्दी वर्ष चल रहा है और इस अवसर पर पार्टी की आजादी से लेकर अब तक की उपलब्धियों को जनता के बीच फैलाना आवश्यक है।
अमेरिका सिंह यादव ने कहा, “पहले के नेताओं में देशभक्ति, त्याग और बलिदान की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। उनका जीवन राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ रूप से समर्पित था। हमें उनसे प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत करना होगा और कर्तव्य पथ पर डटकर चलना होगा। “उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा, “वर्तमान सरकार कॉर्पोरेट घरानों के लिए काम कर रही है और औद्योगिक पूंजीपतियों के हितों को प्राथमिकता दे रही है। बजट में मध्यम वर्ग के लिए टैक्स छूट का हल्ला मचाया जा रहा है, लेकिन महंगाई और रुपये के अवमूल्यन के कारण उनके जीवन में खुशहाली नहीं आने वाली है। बजट में आम जनता के लिए कुछ नहीं है। महंगाई और बेरोजगारी को संबोधित नहीं किया गया। किसानों के लिए कोई राहत नहीं है और आर्थिक विषमता को कम करने के लिए कोई प्रावधान नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव वाले प्रदेशों को कुछ विशेष सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन समाज में क्रांतिकारी और गुणात्मक परिवर्तन के लिए संघर्ष करना होगा। बैठक में ब्लॉक मंत्री शिवमूरत बिंद ने संगठनात्मक और कार्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए, जिनमें बब्बन यादव, सूर्यनाथ बिंद, ताराचंद पाण्डेय, रामप्रसाद वर्मा, भोला, भुल्लन विश्वकर्मा, लल्लन बिंद, सुनीता राजभर आदि शामिल थे। इन नेताओं ने सरकार से शिक्षा और स्वास्थ्य का राष्ट्रीयकरण करने की मांग की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 15 फरवरी तक सदस्यता नवीनीकरण समाप्त किया जाएगा और 23 फरवरी को रेवसा ब्रांच का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र विश्वकर्मा ने की।