कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के पई गांव स्थित काली मंदिर परिसर में कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार को हरित क्रांति विस्तार एंव फसल अवशेष प्रबन्धन को लेकर विज्ञान गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा पराली न जलाने, बीज शोधन का महत्व, जैविक खेती, यांत्रिकरण, किसान क्रेडिट कार्ड, कार्बनिक खाद, सही उर्वरक की पहचान एंव कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारियां दी गई।
विज्ञान गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से डी कम्पोजर का लाभ तथा पराली प्रबंधन के बारे में जानकारी दिया और किसानों को पराली न जलाने का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान किसानों को यांत्रिकरण योजना के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों पर मिल रहे अनुदान की भी जानकारी किसानों को दिया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान एडीओ कृषि सुधीर कुमार तिवारी, शैलेश कुमार, सतेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।