गहमर(गाजीपुर)। भदौरा विकास खण्ड के प्रांगण में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख नरगिस खान को एसडीएम सेवराई द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया गया।
भदौरा ब्लाक परिसर में मंगलवार को शासनादेश के क्रम में समारोह पूर्वक शपथ ग्रहण संपन्न कराया गया। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख नरगिस खान को एसडीएम सेवराई ने शपथ दिलाई तदोपरांत नरगिस ने अन्य 112 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया। शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह मौजूद रहे।शपथ ग्रहण में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख नरगिस खान को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मुबारकबाद दी और साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए उम्मीद जतायी। पूर्व मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास में ब्लॉक प्रमुख पद की गरिमा सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। मुझे आशा एवं विश्वास है कि नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अपने पद की गरिमा को देखते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे। कहा कि पंचायतीराज 74 वा एक्ट जब संसोधन हुआ था तो उस समय प्रधान ही ब्लॉक प्रमुख चुनता था। लेकिन जब नया एक्ट लागू हुआ तो क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा ब्लाक प्रमुख चुना गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान तौसीफ खान, सुभाष यादव, अब्दुल कलाम खान, नुरसहन खान, मेराज खान, जमाल हसन मिठ्ठू, अकबर खान, सरफराज, बेचन खान, औरंगजेब, इस्तेखार, इरफान, उपेंद्र, मनोज यादव, टुन्ना यादव, प्रमोद भारती,तौकीर, आजाद खान, नसन खान, हे राम सिंह, जैनुल बसर, अरसद प्रधान, चुन्नू खान, तबरेज , आदि लोग मौजूद रहे।